Balrampur

Apr 20 2024, 14:53

*“गुरुजी गायब” कैसे पूरी होगी पढ़ाई? *

बलरामपुर- सरकारें देश में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए तरह-तरह की परियोजनाएं चला रही है। हालांकि, इन विकास योजनाओं में पलीता लगाने का काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में भी कुछ ऐसे ही हालत हैं। यहां निरीक्षण के दौरान कई अध्यापक गायब मिले। वहीं, कई विद्यालय बंद पाए गए। ग्राम सभा निरहवा विद्यालय महीने की 28-29 तारीख को एक बार खुलता है, बाकी विद्यालय का समय बंद रहता है। अब ऐसे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे क्या करते होंगे और क्या सीखते होंगे इसके बारे में बात करने की जरूरत ही नहीं है।

शासन द्वारा बड़े पैमाने पर धन व्यय करने के वाबजूद सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर उठने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के सख्त रवैया अख्तियार करने के बावजूद कई ऐसे शिक्षक हैं, जो सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में कई मीडिया टीमों ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कई गुरूओं के गायब रहने सहित अन्य कई और गम्भीर कमियां पाई गयी।

15 अप्रैल समय 10:30 बजे प्राथमिक विद्यालय निरहवा में निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक गायब पाये गये। विद्यालय पूर्ण रूप से बन्द था। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय धुबौलिया सिर्फ शिक्षा मित्र के भरोसे संचालित था, प्रधानाध्यापक विद्यालय से गायब मिले। धूबौलिया में जोशना अवस्थी महीने में एक दो बार विद्यालय आते हैं। जब टीम और आगे बढ़ी तो मोती पुर हडहवा का भी सरकारी विद्यालय में शिक्षामित्र के सहारे विद्यालय चलता है और बानगढ़ पिपरी यह सब विद्यालय में खेल का कोई सामान नहीं मिला। सूत्रों से मिल रही है कि नहीं है पिपरी विद्यालय सिर्फ दो घंटा खुलता है।

इस तरह तमाम कमियों के कारण शिक्षा पर बुरा प्रभाव रहा है। यही कारण है भारी भरकम धन व्यय होने के बादजूद भी शिक्षा का स्तर ऊपर नहीं उठ रहा है। जब इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी पचपेड़वा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे।

Balrampur

Apr 17 2024, 17:43

बलरामपुर नगर में निकाली गई श्री साईं नाथ की पालकी यात्रा में मौजूद रहे श्रद्धालु

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर मे पंचमुखी शिव ओम श्री साईं नाथ मंदिर सेवा समिति गांधी मार्केट चौक रोड बलरामपुर द्वारा पालकी यात्रा को गाजे-बाजे के साथ नगर में निकाली गई पालकी यात्रा में साईं भक्तों के साथ-साथ भारी संख्या में महिलाएं पुरुष भी शामिल रहीं भक्तों के जयकारे से पूरा नगर गुंजायमान रहा नगर के शिव-साईं मंदिर से साईं बाबा की आरती के बाद पालकी यात्रा रवाना हुई।

बाबा का जयकारा लगाते भक्त डीजे के धुनों पर झूम रहे थे यात्रा में शामिल महिलाओं ने भी मंगलगान किया पालकी यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: साईं मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ पालकी यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने साईं बाबा की पूजा-अर्चना की और परिवार के लिए सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा जिसमें श्री शिर्डी साईं बाबा के जुलूस में बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश शुक्ला,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह,राज कुमार गुप्ता राजू,विजय गुप्ता,विक्की शर्मा संजय शर्मा,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,अजय सिंह पिंकू,आशीष श्रीवास्तव,संजय मोदी,आरके गुप्ता,विजय मौर्य सहज प्रीत सिंह,अक्षय शुक्ला विजय साहू राजेंद्र साहू राजन गुप्ता व वीना गुप्ता,भाजपा महिला जिला अध्यक्ष ललिता तिवारी झूमा सिंह,आध्या सिंह पिंकी,बिंदु विश्वकर्मा,जोत्यना शुक्ला पिंकी शालू गुप्ता,कंचन गुप्ता,गुड़िया गुप्ता,आदि कई हजारों की संख्या में जुलूस में मौजूद रहे।

Balrampur

Apr 17 2024, 16:13

जनपद को मुख्य धारा में लाने के लिए पूरे समर्पण एवं मनोयोग के साथ कटिबद्ध है ज़िला प्रशासन:डीएम अरविन्द सिंह

बलरामपुर।शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी देवी के नाम से बनने वाले राज्य विश्वविद्यालय की विधिक बाधाएं समाप्त हो गई हैं। जिला प्रशासन की मेहनत रंग लाई और विश्वविद्यालय के जनपद बलरामपुर में ही बनने का रास्ता साफ हो गया है। विश्वविद्यालय का निर्माण बलरामपुर के बजाय मंडल मुख्यालय के जनपद में हो इसको लेकर योजित की गई दूसरी याचिका उच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दी गई है और अब विश्वविद्यालय बलरामपुर में ही बनेगा इसका रास्ता एकदम साफ हो गया है।

ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय बलरामपुर के बजाय मंडल मुख्यालय के जनपद में बने इसको लेकर सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है।

बताते चलें कि जिला मजिस्ट्रेट अरविंद सिंह द्वारा इस मामले में प्रभावी कानूनी विशेषज्ञों एवं स्वयं के विवेक से न्यायालय में तथ्यों के साथ दमदार पैरवी की गई जिसके परिणाम स्वरुप माननीय न्यायालय का सुखद फैसला जनपद बलरामपुर के हक में आया है और अब विश्वविद्यालय बलरामपुर में ही बनेगा।

इन तथ्यों के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में हुई पैरवी, मिला हक

उच्च न्यायालय में जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द सिंह द्वारा कानूनी बिंदुओं और भौतिक तथ्यों के आधार पर मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय बलरामपुर का बचाव करते हुए एक बहुत ही तीखा तर्क दायर किया गया जिसमें यह तथ्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा गया है कि संविधान के तीन अंग यथा-कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका अच्छी तरह से स्थापित संवैधानिक सिद्धांत, जनादेश और तीन विंगों की सीमाओं को परिभाषित करते हैं।

एक क़ानून जब तक कि वह संविधान के किसी भी प्रावधान के दायरे से बाहर न हो, रिट कोर्ट की समीक्षा का विषय नहीं हो सकता।

दिसंबर 2023 में इसे प्रभावी बनाने के लिए यूपी विधानसभा द्वारा एक कानून पारित/संशोधित किया गया था। इसी प्रकार कार्यकारी सार्वजनिक नीति न्यायपालिका का क्षेत्र नहीं है जब तक कि नीति संविधान के किसी प्रावधान के दायरे से बाहर न हो या इसमें किसी गलत इरादे की बू न आती हो। यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिला प्रशासन द्वारा अपना पक्ष रखते हुए कहा गया कि भारत संघ की सार्वजनिक नीति के अनुसार, बलरामपुर एक आकांक्षी जिला है और रजिस्ट्रार की नियुक्ति के बाद विश्वविद्यालय अब एक पूर्ण उपलब्धि बन गया है।

मण्डल मुख्यालय के जनपद में एक विश्वविद्यालय और बलरामपुर में एक विश्वविद्यालय जीरो सम गेम नहीं है। उच्च शिक्षा का अधिकार संविधान या सुप्रीम कोर्ट के किसी भी केस कानून के अनुसार मौलिक अधिकार नहीं है। इसलिए यह रिट सुनवाई योग्य नहीं है क्योंकि यह याचिकाकर्ता के किसी भी मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं करता है।

याचिकाकर्ता का इस मामले में कोई अधिकार नहीं है तथा यह एक जनहित याचिका नहीं बल्कि एक निजी हित याचिका है।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला प्रशासन द्वारा कहा गया कि जनपद में माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय, बलरामपुर के निर्माण स्थल से जनपद गोण्डा की सीमा की दूरी लगभग 5 कि0मी0 एवं जनपद श्रावस्ती की सीमा की दूरी लगभग 14 कि0मी0 है, क्रमशः लगभग 5 मिनट में गोण्डा बार्डर एवं 15 मिनट में श्रावस्ती बार्डर स्थित है। इस प्रकार देवी पाटन मण्डल में स्थापित किया जा रहा राज्य विश्वविद्यालय, मण्डल के अन्य तीनों जनपदों के मध्य में होने के साथ-साथ उनसे निकटतम जुड़ा हुआ है।

इसलिए विपक्षियों द्वारा सस्ती लोकप्रियता के लिए याचिका दायर की गई है जो कि निरस्त किये जाने योग्य है। इसी आधार पर एक अधिवक्ता द्वारा विश्वविद्यालय जनपद बलरामपुर के बजाय मंडल मुख्यालय के जनपद में बने, को लेकर सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में योजित दोनों याचिकाएं खारिज हो गईं हैं ।

Balrampur

Apr 15 2024, 15:57

नव दिवसीय संगीत में राम कथा का आयोजन जनकपुर में 17 अप्रैल को समापन होगा

बलरामपुर । जनकपुर में नव दिवसीय राम कथा का आयोजन हरिका रविंद्र नागेश्वर सेवा द्वारा किया गया जिसमें संत सर्वेश जी महाराज द्वारा कथा किया जा रहा है जिसका समापन और भंडारा 17 अप्रैल को जनकपुर महादेव मंदिर में होगा। संत सर्वेश महाराज जी के मुखारविंद से राम कथा एवं भजन को श्रवण के लिए शाम से ही सैकड़ो की भीड़ पंडाल में अपना अपना स्थान बना लेती है जिसमें महिलाएं ज्यादा संख्या में देखी जा रही है।

आज कथा के छठवें दिन विश्वामित्र मुनि के यज्ञ के बारे में विस्तार से बताते हुए कहते हैं जब यज्ञ में राक्षसों द्वारा हवन को नष्ट कर दिया जाता था तब मुनि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को इसकी रक्षा के लिए मांगा बताते हैं कि राजा दशरथ ने कहा की हम बच्चों को कैसे भेज सकते हैं किंतु विश्वामित्र ने उन्हें कहा सरवत राज्य आपका है आपको सब की सुरक्षा का अधिकार है अतः आप दोनों वीर बच्चों को हमें दें जो हमारे यज्ञ को विध्वंस होने से बचा सके।

इसी कथा के बीच-बीच में भजनों का आनंद चला रहा श्रोता भाव विभोर होते रहे श्री संत ने माता को संबोधित करते हुए उनसे वचन लिया कि आजकल के समय में चल रहे नशा मुक्ति में घर की महिलाएं बड़ा योगदान कर सकते हैं उन्होंने माता से कहा कि यदि घर में नशा करके कोई आता है तो उसे भोजन तक ना दे श्री संत ने नशा मुक्ति के लिए नौजवानों का भी आवाहन करते हुए कहा कि अब देश और समाज आपके हाथ में है आप नशा मुक्ति में अपना योगदान प्रस्तुत कर समाज को नशे से मुक्त कर सकते हैं श्रीसंत ने कथा के आयोजन देवी पाटन पीठाधीश्वर एवं धीरेंद्र सिंह धीरू दानवीर का भी धन्यवाद किया कि जो ऐसे समाज की स्थापना के लिए ऐसे कार्यक्रम करते हैं।

Balrampur

Apr 14 2024, 16:53

सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया बाबासाहब डॉ आंबेडकर जी की जयंती

बलरामपुर। भारत रत्न,भारतीय संविधान के शिल्पकार,सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत,महान सामाजिक सुधारक डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जन्म जयंती जनपद के सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया एवं उनके जीवन आदर्शों पर गोष्ठी का आयोजना हुआ।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अरविंद सिंह द्वारा भारत रत्न,भारतीय संविधान के शिल्पकार,महान सामाजिक सुधारक डॉ भीमराव आंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जीवन आदर्श एवं संघर्ष हम सभी को हमेशा प्रेरणा प्रदान करता है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने व्यक्तिगत एवं सामाजिक कठिनाइयों से हार ना मानते हुए कोलंबिया एवं लंदन यूनिवर्सिटी से कानून एवं पीएचडी की पढ़ाई की। सामाजिक सुधारो के अग्रदूत डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया । डॉ भीमराव अंबेडकर जी द्वारा संविधान में आर्टिकल 32 एवं आर्टिकल 226 के रूप में देश के नागरिकों को अपने अधिकारों के रूप में बड़ी शक्ति प्रदान गई।

उन्होंने कहा कि जब कभी भी जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करने में कठिनाई महसूस हो तो डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन संघर्षों को पढ़े एवं उसको अपने जीवन में आत्मसात करें, जिससे लक्ष्य के प्रति दृढ़ शक्ति के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्राप्त होगी। डॉ भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों एवं विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए देश निर्माण में अपना अहम योगदान दें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जीवन चरित्र एवं आदर्शों पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए।

इस दौरान अपर उप जिलाधिकारी,विशेष कार्याधिकारी सुरेश चंद्र उपाध्याय,न्यायिक सहायक बाबूराम पांडेय ,नाजिर कलेक्ट्रेट कपिल मदान,आपदा सहायक राजेश कुमार,इरशाद व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Balrampur

Apr 13 2024, 19:44

*पीर रतन नाथ की शोभायात्रा आज आकर्षण का केंद्र रही *

बलरामपुर- मित्र राष्ट्र नेपाल के दांग चौखड़ा से पीर रतन नाथ योगी जी की शोभायात्रा नवरात्र के पांचवें दिन शनिवार को शक्तिपीठ देवीपाटन पहुंची। भारत नेपाल की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध 51शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर दोनों देशों की धार्मिक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों की प्रगाढ़ता की निशानी है हर साल यहां चैत्र नवरात्र में नेपाल से बाबा रतन नाथ की ऐतिहासिक पात्र देवता के रूप में शोभायात्रा आती है जो देवीपाटन मंदिर में आकर ठहरती है यह यात्रा न केवल भारत नेपाल के लिए बल्कि सात समंदर पार रहने वाले लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी रहती है।

नेपाली मीडिया की लीला शाह ने बताया इस वर्ष रथ से शोभा यात्रा में नेपाल राष्ट्र के धार्मिक सांस्कृतिक सामाजिक संस्थाओं के अलावा मीडिया जगत से भी लोगों ने हिस्सा लिया अपने पारंपरिक वेशभूषा में नेपाली भक्तों ने नृत्य करते हुए लोगों का ध्यान केंद्रित किया । आस्था का हुजूम स्थानीय मिल चुंगी नाके से प्रारंभ हुआ जो पुरानी बाजार होते हुए देवीपाटन के प्रसिद्ध दालीचा में स्थापित किया गया। ज्ञात हो कि नेपाल के दांग प्रान्त से अमृत कलश यात्रा हर साल निकलती है। शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालु अपने आराध्य देवता और अक्षय पात्र के साथ भारत आते हैं इस यात्रा में लगभग 9 दिन का समय लगता है। जनकपुर महादेव मुक्तेश्वर नाथ मंदिर पर दो दिन ठहराव के बाद स्थानीय नकटी पुल पर कुट्टी बाबा स्थान पर पूजा पाठ कर रवाना हो जाते हैं।

ऐसा बताया जाता है सिद्ध पीर बाबा रतन नाथ गुरु गोरखनाथ के शिष्य थे तथा मां पाटन पाटेश्वरी के प्रति अगाध श्रद्धा थी बाबा प्रतिदिन मां के दर्शन के लिए दांग से आते थे।जनश्रुति के अनुसार लगभग 700 वर्ष तक पीर रतननाथबाबा जीवित रहे गोलोक वासी होने के बाद गुरु गोरखनाथ द्वारा दिए गए अमृत कलश को बाबा रतन नाथ के प्रतिनिधि के रूप में नेपाल के दांग से देवीपाटन लाया जाता है बताते हैं इस अमृत कलश के दर्शन मात्र से ही भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं इसलिए इस कलश के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। 51 शक्तिपीठों में एक देवीपाटन शक्तिपीठ का पूरे देश में प्रख्यात महत्ता है। यह सिलसिला विक्रम संवत 809 से शुरू हुआ था। शोभायात्रा प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र के पंचमी के दिन शक्तिपीठ पाटन पहुंचती है। बताया जाता है कि बाबा रतन नाथ आठ प्रकार के सिद्धियों के स्वामी थे।

नेपाल के पुजारी संभालते हैं कमान

शिव अवतार गुरु गोरखनाथ के शिष्य रतन नाथ की पूजा से मां पाटेश्वरी इतना प्रसन्न हुई इनसे कोई वरदान मांगने को कहा तब रतन नाथजी ने कहा माता मेरी प्रार्थना है यहां आपके साथ मेरी भी पूजा हो। देवी ने उन्हें मनचाहा वरदान दे दिया तभी से माता पाटेश्वरी मंदिर प्रांगण में स्थापित दालीचा में अमृत कलश को स्थापित कर नवमी तक पूजा होती है और दशमी को बाबा की विदाई हो जाती है। पूजा के दौरान घंटे व नगाड़े नहीं बजाए जाते हैं। मां पाटेश्वरी की पूजा सिर्फ रतन नाथ जी के पुजारी द्वारा की जाती है। शोभायात्रा के साथ आए पुजारी 5 दिनों तक मंदिर के पुजारी को विश्राम देकर पूजा की कमान खुद संभालते हैं। शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए नेपाल राष्ट्र के अनेक विशिष्ट अतिथिगण अधिसंख्य नेपाली नागरिक अपने पारंपरिक वेशभूषा में सम्मिलित रहे।स्थानीय नकटी नाले पर स्वागत के लिए प्रसिद्ध कथावाचक युवा संत सर्वेश जी महाराज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की यात्रा समिति अध्यक्ष दिलीप गुप्ता साकेत मिश्रा विधायक कैलाशनाथ शुक्ला शैलेश सिंह शैलू विष्णु देव गुप्ता विकास सोनी विवेक मोदनवाल रामदयाल सोनी विश्राम सिंह राजू गुप्ता सोनू पाल एडवोकेट चरन शर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान हाथी पर सवार सभासद मीना किन्नर पुष्प वर्षा कर रही थी तथा भक्तगण जय भवानी जय गोरखनाथ व जय रतन नाथ का उद्घोष कर रहे थे। शोभायात्रा देवीपाटन पहुंचने पर पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ ने विधि विधान से पीर रतन नाथ का स्वागत किया तथा उन्हें प्रसिद्धि दालीचे में स्थापित कराया इस दौरान धीरेंद्र सिंह धीरू राम प्रसाद सिंह डीपी सिंह सेवादार अरुण गुप्ता श्याम तिवारी चौधरी विजय सिंह आदि उपस्थित रहे सुरक्षा की दृष्टि से उप जिलाधिकारी अभय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक राघवेंद्र सिंह स्थानीय प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह अवधेश राज सिंह तथा अखिलेश पांडे एवं स्थानीय महिला पुरुष आरक्षी के अलावा पंजाब की भी पुलिस बल उपस्थिति रही।

Balrampur

Apr 12 2024, 15:44

जिला मजिस्ट्रेट का ऑपरेशन माफिया कमर तोड़ लगातार जारी

बलरामपुर।जिलाधिकारी अरविन्द सिंह का माफियाओं के खिलाफ चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन माफिया कमर तोड़’’ लगातार जारी है।

1.83 एकड़ सरकारी जमीन जो कि माफिया द्वारा किसान विद्यालय बागवानी के नाम दर्ज करा लिया गया था जिसे जिलाधिकारी के आदेश पर पुनः ग्राम सभा की नवीन परती जमीन में दर्ज करने की कार्यवाही की गई है।

मामला तहसील उतरौला अन्तर्गत ग्राम व परगना सादुल्ला नगर का है जहां पर ग्राम सभा की नवीन परती भूमि गाटा संख्या 1433 को आरिफ अनवर हाशमी पुत्र अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी सादुल्लाह नगर उतरौला ने सन 1987 व 1990 में जब उतरौला तहसील पूर्ववर्ती जनपद गोण्डा की तहसील थी उस समय चबकन्दी न्यायालय में कूट रचित दस्तावेज के सहारे फर्जी शपथपत्र पर चकबन्दी न्यायालय में फर्जी साक्ष्य के आधार पर अपने कालेज किसान विद्यालय सादुल्लाह नगर के नाम दर्ज कराकर खतौनी इनदराज कराली थी।

जबकि न्यायालय में शपथपत्र पर कूटरचित दस्तावेज देना और न्यायायल को गुमराह करके अपने पक्ष में लाभ लेना न्यायालयों (सिविल, राजस्व, चकबन्दी अथवा फौजदारी न्यायालय सभी) में समान प्रकार से अवमानना वाद CrPC की धारा-345 एवं कन्टेम्प्ट ऑफ कोर्ट के अधिनियम 1971 के तहत ग्राह्य करते हुए उच्च न्यायालय मेें स्वयं की अवमानना का वाद प्रचलित करने के लिए आख्या प्रेषित कर सकता है एवं अपने न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही शुरू कर सकता है तथा ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध न्यायालय में शपथपत्र पर गलत साक्ष्य देने पर परजरी (झूठे साक्ष्य एवं गवाही देने) का मुकदमा प्रचलित किया जा सकता है।

बीते तीन माह पहले जिलाधिकारी को गोपनीय शिकायत मिली कि आरिफ अनवर हाशमी द्वारा ग्राम सभा की 1.83 एकड़ नवीन परती भूमि को अपने स्कूल के नाम गलत तरीके से दर्ज करा लिया गया है। यह तथ्य प्रकाश में आया कि माफियाओं द्वारा फर्जी शपथपत्र पर साक्ष्यों के सहारे न्यायालय को गुमराह करते हुए अपने पक्ष में निर्णय करा लेने का खेल सन् 1987 से प्रारम्भ किया गया और फर्जी एवं संगठित रूप से कई निर्णय अपने पक्ष में कराकर सरकारी एवं गैर सरकारी जमीनों को अपने नाम या अपने प्रतिनिधि के नाम करा लेने का काम किया गया।

जिलाधिकारी ने मामले की गोपनीय जांच पूर्ववर्ती जनपद गोण्डा एवं वर्तमान जनपद बलरामपुर से कराई तथा साक्ष्य जुटाए गये तो मामला सही पाया गया। जांच में पाया गया कि शिकायत एकदम सही है और आरिफ अनवार हाशमी ने ग्राम सभा की परती भूमि 1.83 एकड़ को कूट रचित तरीके से चकबन्दी न्यायालय में शपथपत्र पर गलत साक्ष्य, फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपने विद्यालय किसान विद्यालय सादुल्ला नगर के नाम दर्ज करा लिया है।

गोपनीय जांच एवं साक्ष्यों के आधार पर जिलाधिकारी ने भूमाफियाओं के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के आदेश अपर जिलाधिकारी को दिये जिसके क्रम में उपसंचालक चकबन्दी/अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व के न्यायालय में इस प्रकरण में परिवाद दाखिल हुआ। न्यायिक प्रक्रिया एवं साक्ष्यों में यह सिद्ध हुआ कि फर्जी तरीके से स्कूल बागवानी के नाम दर्ज कराई गई जमीन राजस्व अभिलेखों में कभी भी विद्यालय के नाम नहीं थी तथा फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेशकीमती जमीन को हथिया लिया गया है। भूमाफिया द्वारा सन 1987 से यह फर्जीवाड़ा शुरू किया गया।

उपसंचालक चकबन्दी/अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व ने पूर्व में निर्गत आदेश को साक्ष्यों के आधार पर निरस्त करते हुए पुनः 08 अप्रैल 2024 को ग्राम सभा की सरकारी नवीन परती जमीन के रूप में दर्ज करने का आदेश पारित कर दिया जिसके बाद यह जमीन पुनः सरकार/ग्राम सभा के खाते में नवीन परती के रूप में खतौनी में आज दर्ज हो गई है। इस प्रकार जिलाधिकारी द्वारा गोपनीय सूचनाओं, गोपनीय जांच एवं सूचनाओं के आधार पर पुराने भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही का सिलसिला जारी है।

जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों, पुलिस अधिकारियों एवं वन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि भूमािफया, वन माफिया या अन्य किसी भी प्रकार के माफिया हों, किसी को भी कतई शरण नहीं दी जाएगी। उन्होनें कहा है कि राजस्व, पुलिस विभाग व वन विभाग के अधिकारी समस्त सम्बन्धित न्यायालय में लम्बित प्रकरणों में यदि प्रभावी पैरवी नहीं करायेगें या अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करेंगे तो उनकी भी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी।

Balrampur

Apr 11 2024, 14:28

तुलसीपुर तहसील पचपेड़वा हरखडी अनपढ़ वृद्ध से जमानत के नाम पर धोखे से नशा करा करवा ली जमीन बैनामा

जय सिंह,बलरामपुर ।थाना क्षेत्र पचपेड़वा के ग्राम पंचायत हरखड़ी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें बूढ़े अनपढ़ व्यक्ति इब्नेसेन पुत्र कललू निवासी हरखड़ी के साथ धोखाधड़ी कर उसी गांव के रहने वाले विपक्षी राजमन पुत्र चिंके और दुर्गा प्रसाद पुत्र कन्हैया गुप्ता के द्वारा प्रार्थी से विश्वासघात करते हुए उनको यह कहकर की 107/16 की जमानत करवाना है उनको तुलसीपुर लाकर और चाय पिलाने के बहाने नशीला वस्तु खिला कर जब वह अपने होश में नही होता कूट रचित ढंग से जमीन का बैनामा करवा जाता है।

इसमें राजमन पुत्र चिंके, दुर्गा प्रसाद पुत्र कन्हैयालाल गुप्त और मंजूर अहमद खान पुत्र खलील अहमद निबासी खदगौरा तुलसीपुर के द्वारा धोखे से कूटरचना कर प्रार्थी के जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करवाया जिसका गाटा संख्या 205/1/226 है जिसमें से ,0140 हेक्टेयर जमीन को बिना विक्रय मूल्य दिए धोखे से विक्रय मूल्य 20,000 बता बैनामा करवा लिया और जिसकी जानकारी घर आने के बाद बताई गई है।

हम ने तुम्हारा जमीन बैनामा करवा लिया है की जानकारी होती है जिसकी कीमत 5 लाख के आसपास बताई जा रही है इसको लेकर पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाना से लेकर तहसील तुलसीपुर तक में संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है और न्याय की फरियाद की है लेकिन अब तक न्याय नही मिला। जिसको लेकर बलरामपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी केशव कुमार को शिकायत पत्र देते हुए सारे मामले से अवगत करा न्याय की गोहार लगाई है जिसमे न्याय दिलवाने के आश्वासन की बात सामने आरही।

अब देखना यह होगा कि प्रार्थी को न्याय मिलता है या ऐसे ही दबंग के द्वारा गरीबों की भूमि हड़पने का खेल चलता रहे गा।

Balrampur

Apr 11 2024, 14:27

नेपाल से भारत के कोयलावास बॉर्डर पर की गई पीर रतन नाथ फूल मालाओं से स्वागत

जय सिंह, बलरामपुर।तुलसीपुर देवीपाटन में चल रहे नवरात्रि पूजा के अंतर्गत पंचमी को मित्र राष्ट्र नेपाल से आते हैं पीर रतन नाथ जिनका स्वागत कोयलावास मैं कर जनकपुर के लिए प्रस्थान किया गया जहां से पंचमी को प्रातः देवीपाटन मंदिर पधारेंगे वीर रतन नाथ महंत देवीपाटन मंदिर पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ के निर्देशन में हजारों कार्यकर्ताओं ने भारत नेपाल सीमा के कोयलावास बॉर्डर पर पहुंचकर फूल मालाओं से स्वागत कर जयकारे लगाए।

वीर रतन नाथ पत्र देवता सेवा समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता सुमित की कोषाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष किन्नर समाज मीना किन्नर उपाध्यक्ष विकास सोनी विवेक मोदनवाल महामंत्री मनोज सोनी मंत्री रजत सोनी मीडिया प्रभारी अमित कसौधन सदस्य विश्वास गुप्ता अरविंद गुप्ता जितेंद्र सोनी रंजीत अग्रहरि रोहित जायसवाल इंद्रदेव गुप्ता अंकित कसौधन प्रमोद कसौधन दीपक अग्रहरि सहित सदस्य के सभी पदाधिकारी व सदस्य पीर रतन नाथ के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में लोगों के साथ बॉर्डर पर पहुंचे तथा शोभा यात्रा को जनकपुर मंदिर तक पहुंचाया गया जो पंचमी को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार देवीपाटन मंदिर शोभा यात्रा के साथ में नगर में होते हुए देवीपाटन पहुंचेंगे।

Balrampur

Apr 10 2024, 14:55

हरिका रविंद्र नागेश्वर सेवा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ

बलरामपुर। तुलसीपुर जरवा रोड पर जनकपुर में श्री बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूर्व वर्षों के भांति चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर हरिका रविंद्र नागेश्वर सेवा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के आयोजक आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कथा शुभारम्भ किया।

उन्होंने बताया कि पौराणिक एंव ऐतिहासिक क्रमानुसार चौघड़ा दांग राज्य नेपाल से योगी गोरखनाथ जी के प्रिय शिष्य योगी पीर रतननाथ जी की शोभा यात्रा भारत एंव नेपाल राज्य के पुरातन पौराणिक एंव धार्मिक संबंधों की कड़ी में शक्तिपीठ देवीपाटन में चैत्र नवरात्रि तिथि पंचमी को अनादि काल से जनकपुर स्थिति पीर रत्ननाथ जी के आगमन पर जनकपुर आगमन होता है और भव्य यात्रा का भव्य स्वागत नगरवासियों द्वारा किया जाता है।श्री गोरक्ष पीठाधीश्वर एंव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्ररेणा से देवीपाटन पीठाधीश्वर महंथ योगी मिथिलेश नाथ जी महराज के संयोजन में श्रीराम कथा के उपासक प्रेम मूर्ति युवा संत सर्वेश जी महराज के श्री मुख से की गायन किया जा रहा है।